ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत

एक वाहन का टूटा शीशा

वाराणसी, 12 मई (हि.स.)। वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर सोमवार को बाबतपुर गैस प्लांट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना एक ट्रक के गलत दिशा से आने के कारण हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के सिकरारा गांव निवासी आकाश सिंह उर्फ मोनू (19) अपने दोस्त किशन के साथ बाइक से वाराणसी के चिउरापुर में मौसेर भाई के शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। दोपहर के समय बाबतपुर गैस प्लांट के पास अचानक गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और चालक वाहन को रोकने के बजाय बाइक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। इस दौरान आकाश ट्रक के पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशन को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान कुछ वाहनों के शीशे भी तोड़े गए।

डीसीपी गोमती जोन और एसीपी पिंडरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कर यातायात सामान्य कराया। बड़ागांव थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर