उधमपुर में अमरनाथ यात्रा का एक वाहन डिवाइडर से टकराया, चालक घायल
- Neha Gupta
- Jul 09, 2025


जम्मू, 9 जुलाई हि.स.। अमरनाथ यात्रा काफिले का एक वाहन बुधवार सुबह उधमपुर जिले के चेनानी के नरसू इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक घायल हो गया जबकि साथ चल रहे चार तीर्थयात्री सुरक्षित बच गए।
यह घटना सुबह करीब 6ः17 बजे हुई जब पहलगाम जा रहे काफिले का पिछला वाहन, जिसका पंजीकरण संख्या एचआर 40 एच 6485 था, सड़क से उतरकर एक डिवाइडर से टकरा गया। घायल चालक की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी प्रेम चंद के पुत्र शशिकांत के रूप में हुई है। उसके सिर में चोट आई है।
अधिकारियों ने बताया कि उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल उधमपुर ले जाया गया । उन्होंने बताया कि वाहन में सवार चार तीर्थयात्री सुरक्षित हैं।
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना चालक को गाड़ी चलाते समय कथित तौर पर नींद आने के कारण हुई। आगे की जाँच जारी है।