भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त से दोनों मार्गों पर स्थगित

भारी बारिश के बाद रखरखाव कार्य किए जाने के कारण अमरनाथ यात्रा कल से दोनों मार्गों पर स्थगित


श्रीनगर, 2 अगस्त । हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद अधिकारियों द्वारा रखरखाव कार्य किए जाने के कारण अमरनाथ यात्रा कल (3 अगस्त) से दोनों मार्गों पर स्थगित कर दी गई है। यह वार्षिक यात्रा 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।

संभागीय आयुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर महत्वपूर्ण मरम्मत और रखरखाव कार्य आवश्यक हैं। कहा कि, यह देखा गया है कि कल से मार्गों पर कर्मियों और मशीनों की निरंतर तैनाती के कारण हम यात्रा फिर से शुरू नहीं कर पाएंगे। इसलिए 3 अगस्त से दोनों मार्गों से यात्रा स्थगित रहेगी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष 4.10 लाख से अधिक यात्रियों ने श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं।----------------------

   

सम्बंधित खबर