हिसार : होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, महिला व तीन युवक काबू
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

पुलिस ने जींद रोड स्थित होटल में छापा मारकर की कार्रवाईहिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। हांसी सदर पुलिस ने जींद रोड स्थित एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला व तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया। चारों को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पुलिस की दबिश से पहले ही होटल मालिक व मैनेजर दोनों मौके से फरार हो गए। होटल में दबिश के दौरान एक युवती व तीन युवकों के संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े जाने पर पुलिस ने होटल को सील कर दिया।हांसी सदर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को शहर के विभिन्न होटलों व कैफे सैंटरों पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जींद रोड स्थित एक होटल में दबिश देकर एक कमरे में एक महिला व तीन युवकों को काबू किया। प्रशिक्षु डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जींद रोड स्थित अनाज मंडी के सामने स्थित एक होटल में अनैतिक कार्य हो रहा है। सूचना के बाद होटल पर दबिश दी गई तो यहां एक कमरे में एक युवती और तीन युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। युवकों व युवती को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।प्रशिक्षु डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जींद रोड स्थित होटल गुड लक में देह व्यापार की प्रतिबंधित गतिविधियां चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार दोपहर को अनाज मंडी चौकी व महिला पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करने के आरोप एक महिला के साथ तीन युवकों काबू किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और हांसी शहर में देह व्यापार करने वाले लोगों को यह शहर छोड़ना पड़ेगा। शहर में किसी स्थान पर देह व्यापार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जींद रोड स्थित होटल गुडलक पर इससे पहले भी कई बार पुलिस दबिश देकर देह व्यापार के आरोप में कई युवक व युवतियों को पकड़ चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर