ब्रेकर पर बाइक उछलने से सड़क पर गिरी महिला, मौत

मीरजापुर, 14 अगस्त (हि.स.)। कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में घायल पहुंची 50 वर्षीय निर्मला देवी की मौत हो गई।

डॉक्टर सीबी पटेल ने बताया कि महिला को लाने पर जांच के दौरान मृत पाया गया। मृतका के पति गुलाब चंद्र, कपसेठी (वाराणसी) निवासी, ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैलागांव स्थित खेत जा रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल एक ब्रेकर पर उछली, जिससे पीछे बैठी निर्मला देवी सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उन्हें कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने महिला की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को भेज दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर