औरैया, 2 दिसंबर (हि.स.)। मानवता और कर्तव्यपरायणता का उदाहरण पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती ने मंगलवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की समय रहते जान बचाई। घटना उस समय हुई जब एसपी जनपद में भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र के चिचौली के पास से गुजर रहे थे और सड़क किनारे एक पुरुष और एक महिला घायल अवस्था में पड़े दिखाई दिए।
स्थिति की गंभीरता समझते हुए एसपी अभिषेक भारती तुरंत अपनी गाड़ी से उतरे और बिना देर किए घायलों को तत्काल उपलब्ध वैन से चिचौली अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया, जिससे दोनों घायल सुरक्षित चिकित्सा प्राप्त कर सके।
घायलों की पहचान गुलाब सिंह (58) निवासी चिरैवा थाना बेला और उनकी पत्नी बबली (55) के रूप में हुई है। पूछताछ में घायल बबली ने बताया कि वह अपने घर से दिबियापुर की ओर से मायके नारायणपुर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात ऑटो ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। समय पर मदद मिलने से घायल दंपति अभी चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं और उनकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की तत्परता और संवेदनशीलता पुलिस के प्रति जनता का विश्वास मजबूत करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



