मीरजापुर, 22 अगस्त (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुलिस चौकी अंतर्गत कांशीराम आवास कालोनी में शुक्रवार भोर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय जानू साहनी पुत्र गोपाल साहनी ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। भोर में जब उसकी भाभी किसी काम से कमरे में पहुंचीं तो उसे झूलता देख शोर मचाया। परिजन आनन-फानन में नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर कजरहट चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि वे मूल रूप से बेलबीर मोहल्ला के रहने वाले हैं और करीब दस वर्षों से कांशीराम आवास कालोनी में रह रहे हैं। जानू नशे का आदी था और मानसिक रूप से अस्वस्थ भी रहता था। गुरुवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



