ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के तोसवा गांव के पास पताली पुलिया के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

पड़री थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान रामनगर सीकरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार जोशी (30) पुत्र रामप्रसाद जोशी के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि मृतक बाहर रहकर काम करता था और हाेली पर्व पर घर आया था। यहां पर आज घर में किसी बात को लेकर उसका परिवार के सदस्यों से विवाद हो गया था। इसके बाद वह बाहर निकलकर रेलवे ट्रैक की ओर चला गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर