कनपटी पर गोली लगने से युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या?

- चेकसारी में मिला 24 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

मीरजापुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव में गुरुवार रात उस समय हड़कम्प मच गया जब पोखरा के भीटे पर 24 वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। मृतक की पहचान बल्ली परवा पुरवा गांव निवासी हर्ष सिंह पुत्र अनिल सिंह के रूप में हुई है। घटना स्थल की स्थिति और आसपास बरामद सामानों ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है।

घटनाक्रम के अनुसार, चेकसारी निवासी लल्लन यादव रात करीब 8 बजे ट्यूबवेल चलाने के बाद शौच के लिए पोखरा की ओर गए थे। अचानक उन्होंने भीटे पर युवक का शव पड़ा देखा, जिसके कनपटी पर गोली लगी थी। शव के पास 12 बोर का देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और अधजली सिगरेट मिली। वहीं मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल भी घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर खड़ी मिली। लल्लन यादव के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।

रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजन ने मौके पर पहुंचकर हर्ष की पहचान की और रो-रोकर बताया कि यह हत्या का मामला है। परिवार के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले शाम 7 बजे हर्ष ने अपनी मां भारती देवी, जो वाराणसी में एक रिश्तेदारी के शादी समारोह में गई थीं—से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह सुबह वाराणसी पहुंचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उसी समय उसके कुछ दोस्त घर पर उसे पूछने आए थे।

वहीं थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि युवक का एक सुसाइड ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।

इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर मां भारती देवी और पिता अनिल सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना हत्या है या आत्महत्या—यह सवाल अब भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीओ सदर अमर बहादुर और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर