पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से युवक की मौत

जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच हरमाड़ा थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार गायत्री नगर सीकर रोड निवासी 42 वर्षीय संजय सिंह पुत्र दलपत सिंह मंगलवार शाम को पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और छत से नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। हादसा शाम करीब सवा सात बजे हुआ है। पतंग उड़ाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से युवक छत से नीचे आ गिरा। युवक की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर