मध्य कश्मीर के बडगाम में नहाते समय युवक की करंट लगने से मौत
- Admin Admin
- Aug 05, 2025
बडगाम, 5 अगस्त हि.स.। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के इचगाम के हौशोनाग बागरपोरा इलाके में अपने घर में नहाते समय बिजली का झटका लगने से 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह घटना पास में एक लो-टेंशन (एलटी) बिजली की लाइन गिरने के कारण हुई। पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
मृतक की पहचान जीशान अहमद के रूप में हुई है। इसी घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे पहले पास के एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए, डॉक्टरों ने उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



