विश्व स्वास्थ्य दिवस पर फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए टेबल टेनिस मैच का आयोजन
- Neha Gupta
- Apr 07, 2025


जम्मू, 7 अप्रैल । विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय डिग्री कॉलेज, रामगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग ने एनसीओआरडी सेल के सहयोग से छात्रों के बीच शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक आकर्षक टेबल टेनिस मैच का आयोजन किया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मीरू अबरोल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रो. अबरोल ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया खासकर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जो रोजमर्रा की जिंदगी में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की याद दिलाता है।
इस मैच में ऊर्जावान प्रदर्शन और मजबूत प्रतिस्पर्धी भावना देखने को मिली। छठे सेमेस्टर के अभिषेक चोपड़ा विजेता बने जबकि छठे सेमेस्टर के रजत ने प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया। दूसरे सेमेस्टर के कनव चौहान को दूसरा रनर-अप घोषित किया गया। प्रतियोगिता में न केवल एथलेटिक कौशल बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और दृढ़ता के मूल्यों पर भी प्रकाश डाला गया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और इस अवसर का जश्न मनाने के लिए संकाय सदस्य और खेल समिति के सदस्य, जिनमें डॉ. स्नोबर, प्रो. संदीप कुमारी, अशोक कुमार, प्रो. ब्रह्मदत्त, डॉ. शिवाली पंजगोत्रा, डॉ. नीरज और प्रिया शर्मा शामिल थे।