
फिरोजाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को भूसे से भरा ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार युवक की दबकर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव केशपुरा निवासी संतोष कुमार (40) पुत्र राजेश कुमार अपने खेत से ट्रैक्टर में भूसा लादकर अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में गांव के समीप ही अचानक उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके फल स्वरुप उस पर सवार संतोष नीचे गिरकर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू कर उसे किसी तरह भूसे से बाहर निकाला लेकिन तब तक संतोष दम तोड़ चुका था। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिनमें कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को बिछेदन ग्रह में रखवा दिया है।
इस संबन्ध में थाना पुलिस का कहना है ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़