फरीदाबाद में युवक की चाकू से गाेदकर हत्या, पुराने विवाद में दोस्तों के बीच हुई भिड़ंत
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
फरीदाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में बीती रात दोस्तों के आपसी विवाद में एक युवक की चाकू और पत्थरों से हत्या कर दी गई। हमलावर घायल हालत में पड़े युवक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। शोर सुनकर बाहर आए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हिमांशु भाटिया (30) निवासी एन ब्लॉक, भगवान ढाबा के पास, के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी भारत कुंडी और हिमांशु के एक दोस्त के बीच पहले से विवाद चल रहा था। देर रात आरोपियों ने हिमांशु के दोस्त को दिल्ली जूस कॉर्नर, एक नंबर मार्केट में मिलने के लिए बुलाया। हिमांशु भी उसके साथ वहां पहुंच गया। वहीं दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ गई और 3-4 लोगों ने मिलकर हिमांशु और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। दोनों ओर से पत्थर चले और मारपीट हुई। हमले के दौरान हिमांशु के चेहरे और शरीर पर नुकीले हथियार से वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। झगड़े में एक बुलेट बाइक और कार में भी तोड़फोड़ की गई।
एक नंबर आरडब्ल्ए प्रधान संजय कपूर ने मंगलवार को जानकारी देेते हुए बताया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और पुराना विवाद चल रहा था। आरोपी सी ब्लॉक का रहने वाला है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भारत कुंडी के पिता संदीप कुंडी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी और उसके साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता रवि भाटिया के बयान पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की दो टीमों को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



