दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

भागलपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क दुघर्टना में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।। मासुगमगंज के पास दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने पर मोटरसाइकिल सवार अक्षय कुमार मिर्जापुर गांव के रहनेवाले गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाक्टर ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज रेफर कर दिया।

दूसरी तरफ शिवनंदपुर गांव के समीप के सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार लोग गांभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें रोशन कुमार दास देवधा गांव निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को ईलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर