आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, महिला झुलसी

बस्ती 16 जून (हि.स.)। जनपद के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंझरिया में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक युवती की जान चली गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई। हादसा उस समय हुआ जब बारिश के दौरान ईंट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिक अपने टिन शेड वाले अस्थायी आवास में ठहरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार दिग्विजय के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर सुबह करीब 9 बजे बारिश के चलते अपने टिन शेड में मौजूद थे। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से सीमा पुत्री रामपाल उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम हरीराम पुर भैंसहा थाना हरिगांव जनपद सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य महिला ऊषा रानी पत्नी रमेश निवासी बेहरवा थाना लहरपुर जिला सीतापुर झुलस गईं। तत्काल सूचना पाकर थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। झुलसी हुई महिला को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बस्ती भेजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका सीमा के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना से संबंधित सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गांव में घटना के बाद शोक की लहर व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर