झारखंड में संगठन की मजबूती के लिए 23 अगस्त को जुटेंगे आआपा के नेता

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 19 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) झारखंड के प्रभारी शिवचरण गोयल और सह प्रभारी सुशील कुमार सिंह 23 अगस्त को रांची आ रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी तीन दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर झारखंड में पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा करेंगे।

आआपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली से झारखंड आ रहे पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और झारखंड में आआपा को विस्तार देने की रणनीति पर गहन चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर झारखंड को आम आदमी पार्टी की राजनीति का गढ़ बनाएंगे। राज्य के युवा, किसान और महिलाओं को न्याय दलवाएंगे। हमारा मिशन भ्रष्टाचार मुक्त शासन और हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर