विद्यार्थी परिषद ने एसएफआई पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, एचपीयू में हुई मारपीट को लेकर मंडी में किया विरोध प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

मंडी, 17 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मण्डी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई के गुंडों द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन मण्डी जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं, छात्रों और समर्थकों ने भाग लिया। आरोप लगाया कि एसएफआई के गुंडों ने योजनाबद्ध तरीके से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिससे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
इस घटना के बाद जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के पास इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में एकतरफा कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा केवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर ही कार्यवाही की गई है और एसएफआई के गुंडों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। एसएफआई के गुंडे अभी भी विश्वविद्यालय परिसर में खुलेआम घूम रहे हैं और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकियां दे रहे हैं। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
विद्यार्थी परिषद पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
’स्कूली कार्य प्रदेश संयोजक विशाल ठाकुर ने कहा कि’ एसएफआई द्वारा की गई इस हिंसक घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं। विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों की रक्षा और राष्ट्रवादी मूल्यों को बनाए रखने के लिए कार्य करता रहा है, लेकिन वामपंथी संगठनों द्वारा हिंसा का सहारा लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होगी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल चौहान ने कहा कि यह घटना छात्र राजनीति में असहिष्णुता को दर्शाती है और विद्यार्थी परिषद इसकी कड़ी निंदा करता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि विश्वविद्यालय परिसर में शांति और अनुशासन बना रहे। इकाई उपाध्यक्ष सचिन कोंडल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एसएफआई के गुंडों द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर किया गया हमला पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और निंदनीय है।विद्यार्थी परिषद ने अपनी लोकतांत्रिक लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया और कहा कि वह छात्रों के अधिकारों और विश्वविद्यालयों में सुरक्षित व स्वस्थ माहौल के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा