रामजी लाल सुमन के बयान पर अभाविप का प्रदर्शन, पुतला दहन
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

झांसी, 27 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाँसी महानगर की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत की प्रांत मंत्री शिवा राजे बुन्देला ने वीर महाराणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा आपत्तिजनक टिपण्णी पर बताया कि बाबरनामा इसकी पुष्टि करता है कि बाबर को वीर महाराणा सांगा ने नहीं बल्कि दौलत खान ने भारत बुलाया था । ऐसे नफ़रत फैलाने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर कठोर कार्यवाही कर उनकी सदस्यता सर्वोच्च सदन से रद्द करने की मांग की । उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक और भड़काऊ बयान समाज में सौहार्द बिगाड़ने व हमारे गौरवशाली इतिहास को तोड़ – मरोड़ कर पेश करने वालों के खिलाफ संसदीय कार्यवाही के साथ – साथ न्यायिक कार्यवाही हो ताकि आगे से इस प्रकार के बयान देने से पहले सौ बार सोंचें ।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष विहान सिंह ने कहा कि यदि इस तरह के बयानों पर रोक नहीं लगाई गयी तो ऐसे लोगों की संख्या बढ़ेगी जो देश के इतिहास और देश के लिए घातक होते जायेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, प्रांत सह मंत्री हर्ष जैन बीयू इकाई अध्यक्ष विहान सिंह, नगर मंत्री शशांक, इकाई उपाध्यक्ष प्रितिका शुक्ला, मो. फिरोज, उज्जवल सिंह, सौम्य मिश्रा, सूर्य प्रताप, श्यामजी शर्मा, सन्नी शर्मा, मयंक दांगी इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया