गोरखपुर में अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
- Admin Admin
- Oct 23, 2024

लखनऊ, 23 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि आगामी 22, 23 व 24 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। जिससे पहले गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की इकाई कार्यकर्ताओं के बीच अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन हुआ।
घनश्याम शाही ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के तीन दिवसीय आयोजन में देश के प्रत्येक प्रांत से विद्यार्थी व संगठन पदाधिकारी हिस्सा बनने गोरखपुर की पावन धरती पर पहुंचेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन वर्तमान की शिक्षा क्षेत्र की परिवर्तनकारी स्थितियों सहित समाज, युवाओं व शिक्षा सम्बंधी विषयों को प्रमुखता से रेखांकित करने वाला होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र