कानपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पनकी थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव निवासी मोहित पासवान (25) अपने चचेरे भाई सत्यम पासवान (23) के साथ बाइक से देर रात चकेरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अभी वह कोयला नगर के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस गंभीर हालत में दोनों को कांशीराम अस्पताल लाई। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने मंगलवार को बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह