अभाविप के 'एसईआईएल' कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह बुधवार को 

गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर क्षेत्र के 250 आदिवासी छात्र-छात्राओं को शामिल कर अभाविप के स्टूडेंट एक्सपीरियंस इन इंटर स्टेट लिविंग (एसईआईएल) कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आगामी बुधवार को आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है पूर्वोत्तर भारत और देश के अन्य हिस्सों के बीच संबंधों को मजबूत करना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना। उद्घाटन समारोह गुवाहाटी के काहिकुची स्थित एसआईपीआरडी संस्थान में आयोजित किया जाएगा।

उद्घाटन के बाद, छात्र-छात्राओं को आठ समूहों में बांटकर 23 जनवरी से 12 फरवरी तक भारत के विभिन्न हिस्सों में शैक्षिक यात्रा पर भेजा जाएगा। यात्रा के बाद 13 फरवरी को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर