आय से अधिक सम्पत्ति मामले में व्याख्याता पत्नी के साथ एवीएनएल का आईएन गिरफ्तार, भेजा जेल

चित्तौड़गढ़, 22 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में विद्युत निगम के सहायक अभियंता (एईइन) और इसकी पत्नी स्कूल व्याख्याता को न्यायालय में पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेजा गया है। आरोपित एईइन ने छह वर्ष पूर्व 30 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी हुई थी। वहीं जांच में आय से 43% संपति अधिक सामने आई है।

एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रकरण संख्या 444/2021 की जांच पूरी हुई। इस पूरे मामले की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी, जब परिवादी गिलुंड निवासी शफी मोहम्मद व शरीफ मोहम्मद ने एसीबी कार्यालय में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान 26 जून 2019 को एवीएनएल के सावा-शंभूपुरा कार्यालय में तैनात रहे सहायक महिपाल जाटव को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसने कृषि कनेक्शन के नाम परिवर्तन के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। इसके बाद एसीबी ने इनके आवास और बैंक लॉकर की तलाशी ली। इनके बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में करीब 68% अधिक परि संपत्तियां पाई गई। लॉकर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति के सबूत बरामद हुए। जांच में सामने आया कि महिपाल जाटव की पत्नी सीमा यादव, जो वर्तमान में भदेसर उपखंड के बानसेन उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। इन दोनों ने 01 नवंबर 2016 से 26 जून 2019 के बीच अपनी ज्ञात आय से लगभग 68 प्रतिशत अधिक परि संपत्तियां अर्जित की। इस मामले में दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1)(ई) तथा 13 (2), एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह ने बताया कि आय से अधिक संपति के मामले में एईएन महिपाल जाटव व इसकी व्याख्याता पत्नी सीमा यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें बाद में न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर