जींद : आठ दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के 40 मेंटोर लेंगे हिस्सा

जींद, 12 मई (हि.स.)। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर सभी एबीआरसी और बीआरपी को केआरपी के तौर पर आठ दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सभी केआरपी अपने जिलों में सभी प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

जिला जींद के मेंटोर को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पहला बैच 14 मई से 21 मई तक चलेगा व दूसरा बैच 24 मई से एक जून तक चलेगा। पहले व दूसरे बैच में 40-40 मेंटर प्रशिक्षण लेंगे। जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रशिक्षण के पहले तीन दिन में मेंटर की भूमिका, जिम्मेदारियां और आगामी सत्र में बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने की रणनीतियों को लेकर कार्य एवं शिक्षकों को सहयोग विषय को लेकर होगा।

इसके बाद अगले पांच दिन भाषा शिक्षण एवं गणित में शिक्षण के तरीकों एवं सत्र 2025- 26 में आगामी योजना, नई पाठ्य पुस्तकों को लेकर कार्य एवं शिक्षण अधिगम सामग्री को लेकर जानकारी दी जाएगी।

जिला जींद से राज्य प्रशिक्षण समूह में अमनदीप एबीआरसी, प्रवीण कुमार एबीआरसी और बलराज एबीआरसी का चयन किया गया। जिन्होंने आठ दिन पंचकूला में प्रशिक्षण लिया है व अब ये राज्य स्तर पर अलग-अलग जिलों के मेंटर को प्रशिक्षण देंगे।

जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एसटीसी सदस्य अमनदीप, प्रवीण कुमार, बलराज के साथ बैठक आयोजित करके प्रशिक्षण पर चिंतन मंथन किया ताकि नई शिक्षा नीति को मजबूती दी जा सके व बच्चों को बिना भय के खेल खेल में शिक्षा मिले ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर