जम्मू-कश्मीर के एडी एफसीएस एंड सीए बांदीपोरा को अतिरिक्त प्रभार मिला
- Admin Admin
- Nov 14, 2024

जम्मू, 14 नवंबर (हि.स.) खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले (एफसीएस एंड सीए) विभाग ने सहायक निदेशक, आपूर्ति, श्रीनगर के पद का अतिरिक्त प्रभार सहायक निदेशक एफसीएस एंड सीए बांदीपोरा को सौंपा है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रशासन के हित में यह आदेश दिया जाता है कि नसीर अहमद बाबा, सहायक निदेशक एफसीएस एंड सीए बांदीपोरा अगले आदेश तक अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा सहायक निदेशक, आपूर्ति, श्रीनगर के पद का प्रभार भी संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता