सिरसा में मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी,एडीसी ने की बैठक

सिरसा, 6 मई (हि.स.)। जिला में 7 मई को प्रस्तावित मॉक ड्रिल को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मॉक ड्रिल को लेकर नागरिकों की सुरक्षा व बचाव के उपायों के बारे में चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने सायरन बजने के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में एडीसी ने सिविल डिफेंस के अधिकारियों से सायरन प्वाइंट के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स को अपने साथ जोडक़र अभियान में शामिल करने तथा गांव स्तर पर मॉक ड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों व जागरूकता को लेकर भी चर्चा की गई।

उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें और किसी भ्रामक संदेश या अफवाहों पर ध्यान न दें। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावीश व ऐलनाबाद एसडीएम पारस भागोरिया, डीएसपी कालांवाली संदीप सिंह भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर