एडीजी ने प्रतिभागियाें काे दिलाई खेल भावना बनाए रखने की शपथ
- Admin Admin
- Oct 28, 2024
मीरजापुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की उपस्थिति में 41वीं अंतरजनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का सोमवार को शुभारम्भ किया।
उन्हाेंने खिलाड़ियाें के मध्य खेल भावना बनी रहे, इसकाे लेकर प्रतिभागियाें काे शपथ भी दिलाई़। इसके पूर्व उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में नव-निर्मित इनडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया।
41वीं अंतरजनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के अवसर पर सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन को पुष्प गुच्छ प्रदान कर बैज व कैप लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन परिसर में नव-निर्मित इनडोर बैडमिन्टन कोर्ट का लोकार्पण किया। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल 10 जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली व आजमगढ़ की टीमों ने प्रतिभाग किया।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने प्रतिभागियों को सम्बोधित कर उनके मध्य खेल भावना को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा