
जींद, 3 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन ने गुरूवार को अनाज मंडी में प्रदर्शन किया और मार्केट कमेटी सचिव को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाए सरसों के तौल में गड़बड़ी की जा रही है तो वहीं गेहूं खरीद शुरू हो चुकी है और अभी तक बारदाना भी नहीं पहुंच पाया है। मंडी में पेयजल की व्यवस्था सही की जाए। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला की अध्यक्षता में किसान जींद नई अनाज मंडी के गेट पर एकत्रित हुए।
इसके बाद भाकियू नेता किसानों से मिले। यहां किसानों ने बताया कि सरसों की खरीद की जा रही है लेकिन समय पर उठान नहीं हो रहा। इसके अलवा तौल में भी गड़बड़ी की जा रही है। खरीदी जा रही सरसों का वजन कम किया जा रहा है। इसके बाद किसान मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मंडी में गेहूं खरीद को लेकर इंतजाम अधूरे हैं। बारदाना अभी तक नहीं मिल पाया है।
ढुलाई को लेकर तैयारियां पूरी नहीं हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए। किसानों के लिए पेयजल की बेहतर व्यवस्था की जाए। किसानों के रहनेए खाने.पीनेए सोने की व्यवस्था सही की जाए। मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार ने किसानों की मांगों के उचित समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रधान बारू राम, प्रदेश प्रवक्ता छज्जू राम कंडेला, युवा जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार, राममेहर लोहान, राजेंद्र पहलवान सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा