एडीजीपी सशस्त्र जम्मू-कश्मीर ने नव पदोन्नत अधिकारियों को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

जम्मू, 04 अप्रैल (हि.स.)। सशस्त्र पुलिस मुख्यालय जम्मू-कश्मीर में आयोजित एक समारोह में आनंद जैन आईपीएस अतिरिक्त महानिदेशक सशस्त्र पुलिस जम्मू-कश्मीर ने बशीर अहमद और नीलम शर्मा को उप पुलिस अधीक्षक पद से सम्मानित किया जिन्हें हाल ही में जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के आदेश संख्या 176-गृह 2025 दिनांक 24-03-2025 के तहत उप पुलिस अधीक्षक (एम) के वर्तमान पद पर पदोन्नत किया गया था।
नव पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए एडीजीपी ने दोनों अधिकारियों और उनके परिवारों को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पदोन्नति से अधिकारियों को अपने कार्य में अधिक जोश और जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा मिलेगी और वह उसी जोश और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर दलीप कुमार एसएसपी एस.ओ., एडीजीपी सशस्त्र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह