एडीआरई परीक्षा: मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित होने से परेशानी

- राज्यभर में शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है एडीआरई परीक्षा

गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। असम में आज हो रही असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई)-2024 की चतुर्थ वर्ग के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। परीक्षा के मद्देनजर सरकार ने सुबह 8.30 बजे से शाम 4 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद करने का ऐलान किया है। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट सेवा सुबह 7.30 बजे के आसपास से ही बंद कर दिया गया। जिसके चलते लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इंटर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित रहने के कारण विभिन्न प्रकार की सेवाओं पर असर पड़ा है। ऑनलाइन पर आधारित सभी प्रकार के कामकाज आज सुबह से ही प्रायः ठप है। हालांकि, सरकार ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा को चालू रखा है।

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के मौके पर प्रत्येक बार राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी जाती है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही आंगनबाड़ी कर्मियों तथा आशा कर्मियों को भी तैनात किया गया है। कुल मिलाकर सरकार शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के सारे इंतजाम कर चुकी हैं। एडीआरई की परीक्षा राज्य में हाल के दिनों में तीसरी बार आयोजित हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर