नगांव (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत कलियाबोर के जखलबंधा में प्रशासन ने साेमवार काे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके चलते लाेगाें में आक्राेश दिखा और इलाके में तनाव रहा।
जखलाबंधा अस्पताल के पास सरकारी जमीन के अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के अभियान के संबंध में कलियाबर राजस्व चक्र कार्यालय के अधिकारी ने बताया है कि एक्सवेटर के जरिए निर्माणाधीन पक्की दीवार को तोड़ा गया। सड़क से सटे आरक्षित भूमि पर यादव भगवती के निर्माण कार्य कराये जाने की प्रशासन को शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर कलियाबोर के राजस्व चक्र अधिकारी मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया और निर्माणाधीन मकान के ढांचे को गिरा दिया। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मौके पर काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन पर बेदखली के नाम पर दिखावा करने का भी आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने अतिक्रमित भूमि पर दीवार के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करके बेदखली अभियान को समाप्त कर दिया। आरोपों में कहा गया है कि जखलबंधा अस्पताल के पास सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पहले से ही कई व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थापित किए गए हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी का नतीजा है कि जखलाबंधा अस्पताल को शिल्पघाट से जोड़ने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम आएदिन लगता है। लोगों ने अवैध अतिक्रमण को खाली कराकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय