दिल्ली में के.सी. वेणुगोपाल ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेताओं संग अहम बैठक की

जम्मू,, 30 नवंबर (हि.स.)।

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एआईसीसी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी डॉ. सैयद नसीर हुसैन, जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, सीएलपी नेता और महासचिव गुलाम अहमद मीर, सीडब्ल्यूसी सदस्य और पूर्व जेकेपीसीसी अध्यक्ष विकार रसूल वानी शामिल हुए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त एआईसीसी सचिव दिव्या मदारणा और परगट सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और आने वाले समय की राजनीतिक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक उपयोगी और रचनात्मक चर्चा रही, जिसमें संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रूपरेखा पर विचार किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर