आग लगने की घटना में चार घर क्षतिग्रस्त
- Admin Admin
- Feb 21, 2025

श्रीनगर, 21 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर के पुराने शहर के बोहरीकदल इलाके में शुक्रवार सुबह-सुबह आग लगने की घटना में कम से कम चार घर क्षतिग्रस्त हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद करीब चार रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह 4ः18 बजे मिली थी और जब अग्निशमन और आपातकालीन विभाग मौके पर पहुंचा तो उसने दो से तीन रिहायशी घरों को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया।
उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया और किसी की जान नहीं गई या कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जली हुई इमारतों में तीन रिहायशी घर और एक पांच मंजिला रिहायशी/व्यावसायिक घर शामिल हैं।
इस बीच आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आग में हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता