महाराष्ट्र की शातिर महिला चोरों का अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ा गया
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
धमतरी, 28 दिसंबर (हि.स.)। शातिर महिला चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का राजफाश किया है। ई-रिक्शा में यात्रियों के साथ बैठकर बैग से नकदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को मराठापारा निवासी सरिता त्रिपाठी अपनी बच्ची के साथ मजदूरों को भुगतान के लिए बैग में 20 हजार रुपये लेकर गणेश चौक से कारगिल चौक जा रही थीं, तभी रामबाग के पास तीन अज्ञात महिलाएं उसी ई-रिक्शा में सवार हुईं और विंध्यवासिनी मंदिर के पास उतर गईं, इसके बाद कारगिल चौक पर उतरते समय बैग से नकदी गायब पाई गई। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पूछताछ में कुल 8,680 रुपये नकद जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपितों में प्रिया इंचुरकर (40), निवासी नागपुर, रंजू सेंडे (50), निवासी गोंदिया तथा संगीता पाथरे (40), निवासी नागपुर शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपितों का तरीका ई-रिक्शा में धक्का-मुक्की कर यात्रियों के बैग से नकदी चोरी करना है और इनके विरुद्ध पूर्व में भी इसी तरह के अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहने, पर्स व बैग सुरक्षित रखने तथा संदिग्ध गतिविधि की सूचना डायल 112 या 100 पर देने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



