गुवाहाटी, 03 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने मेघालय के मेंदीपथार रेलवे स्टेशन पर पहली बार मालगाड़ी के पूरे रेक में कोयला लोडिंग कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मेंदीपथार में कोयला लोडिंग का कार्य जलालगढ़ के लिए किया गया, जिसमें 42 बॉडी कवर्ड वैगनों वाली पूरी मालगाड़ी को 8 घंटे 30 मिनट में लोड किया गया। यह रेलवे कर्मचारियों की कुशल योजना, तालमेल वाले टीम वर्क और तैयारियों को दर्शाता है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार को बताया कि मेघालय राज्य में एक मात्र स्टेशन होने के कारण मेंदीपथार ने 4 फरवरी, 2025 को पहली बार मालगाड़ी की अनलोडिंग कर रेलवे फ्रेट नक्शे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके बाद से, स्टेशन पर माल अनलोडिंग में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। फरवरी से दिसंबर 2025 की अवधि में कुल 29 मिनी रेक और 6 फुल रेक अनलोड किए गए। मेंदीपथार में माल लोडिंग और अनलोडिंग कार्यों से मेघालय की स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। खासकर पहाड़ी और जिन इलाकों में आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता, वहां सामान का आवागमन आसान, भरोसेमंद और किफायती तरीके से हो सकेगा। ये कार्य क्षेत्रीय उद्योगों को सहयोग करेंगे, क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली चीज़ों के लिए बाजार तक पहुंच बेहतर बनाएंगे और जरूरी सामानों के किफायती परिवहन को मुमकिन बनाएंगे। -----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



