पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से पकड़े गए दो फरार अपराधी
- Admin Admin
- Jul 03, 2025

कोकराझाड़ (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। कोकराझाड़ पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस हिरासत से फरार दो आरोपितों को पकड़ लिया।गुरुवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार नगालैंड के नॉर्थ डीमापुर अंतर्गत रालान थाना की पुलिस टीम ने गोसाईगांव जीआरपी प्रभारी को सूचना दी कि रालान थाने के दो आरोपित – रशीद (22) और शुकुर अली (20), दोनों के पिता- इबाद अली, निवासी- खेरपारी, थाना- उरियामघाट, जिला- गोलाघाट को पुलिस हिरासत में केरल से डीमापुर ले जाया जा रहा था। ये दोनों अभियुक्त रालान थाना कांड संख्या 0001/2025, धारा 140(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किए गए थे।
हालांकि यात्रा के दौरान जब ट्रेन संख्या 22503 अप विवेक एक्सप्रेस गोसाईगांव रेलवे स्टेशन पर लगभग सुबह 09:03 बजे पहुंची, उसी समय दोनों अभियुक्त पुलिस हिरासत से भागने में सफल हो गए। घटना के दौरान ट्रेन में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। नगालैंड पुलिस द्वारा तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोकराझार थाना प्रभारी ने तुरंत एएसआई गोसाईगांव और उनकी टीम को सूचित किया। एएसआई और उनकी टीम की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के चलते हुए दोनों फरार आरोपितों को गोसाईगांव तिनिआली क्षेत्र से पकड़ा गया और उन्हें रेलवे स्टेशन लाया गया।
इसकी सूचना तुरंत गोसाईगांव जीआरपी एवं नगालैंड पुलिस को दी गई और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपितों को गोसाईगांव जीआरपी प्रभारी को सौंपा गया ।गोसाईगांव जीआरपी ने नगालैंड पुलिस को सौंप दिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल की इस मुस्तैदी और कर्मठता की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है, जिसने दो फरार अपराधियों को समय रहते पकड़कर एक बड़ी घटना को टाल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा