तिनसुकिया (असम), 01 दिसंबर (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ को वन विभाग द्वारा पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग ने रविवार को बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिलने के बाद तेंदुआ को पकड़ने के लिए मार्घेरिटा वन कार्यालय की ओर से इलाके में एक पिंजरा लगाया गया। जिसमें तेंदुआ फंस गया।
तेंदुआ को पकड़े जाने के बाद काफी संख्या में लोगों का तेंदुआ को देखने के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में और तेंदुआ है । वन विभाग की टीम बाकी बचे तेंदुआ को भी पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द पकड़ने की स्थानीय लोगों ने अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी