आईएएस नीरज ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य-सचिव का पदभार संभाला
- Admin Admin
- Oct 09, 2024

पटना, 09 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के नव नियुक्त सदस्य-सचिव नीरज नारायण ने आज का पदभार संभाल लिया है। राज्य सरकार ने बुधवार शाम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग में नीरज नारायण (भावसे) को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया है।
इसके साथ पर्षद् के निवर्तमान सदस्य-सचिव एस.चन्द्रशेखर (भावसे) को अगले आदेश तक मुख्य वन संरक्षक, सूचना प्रौद्योगिकी, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। एस. चन्द्रशेखर अगले आदेश तक मुख्य वन संरक्षक-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन विभाग, बिहार, पटना एवं सचिव, बिहार राज्य जैव-विविधता पर्षद्, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी