केएएस अधिकारी ने पत्रकार पर मानहानि का आरोप लगाया जम्मू कोर्ट में 7 करोड़ की वसूली का मुकदमा दायर किया
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
जम्मू ,6 नवंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) के एक अधिकारी जाकिर हुसैन वानी ने पत्रकार तौसीफ क्रेपक के खिलाफ 7 करोड़ की वसूली का मुकदमा दायर किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि बाद वाले ने उनकी पेशेवर प्रतिष्ठा और सार्वजनिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए।
मुकदमे में वानी का दावा है कि क्रेपक द्वारा प्रसारित बयान झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक थे जिससे एक लोक सेवक के रूप में उनकी छवि को गंभीर नुकसान हुआ और उन्हें मानसिक परेशानी और सार्वजनिक उपहास का शिकार होना पड़ा। अधिकारी ने वित्तीय क्षतिपूर्ति, कथित मानहानिकारक सामग्री को हटाने और इस तरह के बयानों पर रोक लगाने की मांग की है।
क्रेपक अपने वकील एडवोकेट एम. ए. डार के माध्यम से अदालत के समक्ष उपस्थित हुए और कार्यवाही में मुकदमे की प्रति प्राप्त की।
मामला फिलहाल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जम्मू के समक्ष लंबित है और सुनवाई की अगली तारीख 11 दिसंबर, 2025 तय की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



