गुरुग्राम : मानेसर साइबर थाने के एएसआई ने फांसी लगाई

गुरुग्राम की महिला एसआई से थे परेशान, सुसाइड नोट मिला

गुरुग्राम, 16 अप्रैल (हि.स.)। मानेसर साइबर थाने के अतिरिक्त उपनिरीक्षक श्रीभगवान ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आठ दिन पहले ही अतिरिक्त उपनिरीक्षक का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे वह घर पर ही थे। उनकी पत्नी का आरोप है कि उन्हें गुरुग्राम में ही तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था। उसी से वह परेशान रहते थे। परेशान होकर ही अतिरिक्त उपनिरीक्षक ने आत्महत्या की है।

अतिरिक्त उपनिरीक्षक की पत्नी सपना ने कहा कि मंगलवार को पति घर पर ही आराम कर रहे थे। उन्हें अकेला छोड़कर वह और बच्चे स्कूल चले गए। जब दोपहर को वह स्कूल से लौटी तो देखा कि घर पर भीड़ लगी हुई थी। काफी लोग जमा थे। बताया गया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

अतिरिक्त उपनिरीक्षक की पत्नी ने कहा कि मेरे पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था। वह गुरुग्राम के ही किसी थाने में तैनात है। उसका फोन आने के बाद ही मेरे पति परेशान हो जाते थे। जब पूछा जाता तो कुछ नहीं बताते। मुझे यकीन है कि उसकी महिला एसआई के दबाव में आकर उनके पति ने आत्महत्या की है। एसीपी अनिल कुमार ने बताया है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से बरामद डायरी, तीन पन्ने का सुसाइड नोट, पेन और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फांसी में इस्तेमाल चुन्नी को भी सील कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर