लुधियाना| पिछले 15 वर्षों से न्यू लाजपत नगर (वार्ड नंबर 60) में बना कूड़े का डंप आखिरकार पार्षद गुरप्रीत सिंह बब्बल की सक्रियता के चलते साफ करवा दिया गया। इस पहल से इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिली है, जो लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे। पार्षद गुरप्रीत सिंह बब्बल ने बताया कि पिछले कई सालों से लगातार पार्षद बदलते रहे, लेकिन किसी ने भी इस डंप को हटवाने के लिए जिम्मेदारी नहीं समझी।



