सिरसा: लाखाें की ठगी का एक और आराेपी गिरफ्तार

सिरसा, 5 नवंबर (हि.स.)। बीते वर्ष शहर हुड्डा सैक्टर सिरसा निवासी एक व्यक्ति से टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे कमाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक औऱ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने मंगलवार काे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रुप सिंह पुत्र मान सिंह निवासी संदर नगर गली नंबर 18 अबोहर पंजाब के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इस घटना के आठ आरोपियों को जिला पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । उन्होंने बताया कि हुड्डा सैक्टर निवासी अमनदीप सिंह की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सिरसा में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की थी । पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अब तक करीब 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की राशि बरामद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने अमनदीप को टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जोड़कर टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी की थी । उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है, और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर