सूरजपुर : रक्तदान शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व जवानों ने किया रक्तदान
- Admin Admin
- May 07, 2025

बलरामपुर/सूरजपुर , 7 मई (हि.स.)। सूरजपुर जिले में आज बुधवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस के अधिकारी व जवानों को दूसरों की जीवन बचाने के लिए उपयोगी रक्त का दान करने के निर्देश दिए थे।
रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने सर्वप्रथम रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एएसपी महतो ने कहा कि, रक्तदान सभी दानों से महादान होता है। रक्तदान से किसी को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि, हमारे देश के लोग विभिन्न प्रकार के बीमारियों व सड़क दुर्घटना में घायलों को रक्त की सख्त जरूरत होती है। हम सभी के द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन के प्रति सोचने की जरूरत है।
रक्तदान शिविर में एएसपी के अलावे प्रधान आरक्षक प्रदीप पटेल, आशीष श्रीवास्तव, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, सफेन्दर सिंह, धरमजीत सिंह, अंशू सिंह, वाल्टर खलखो, शिशिर डुगडुग, नरेन्द्र सिंह ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सीएचएमओ डॉ. कपिलदेव पैंकरा, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय