घर में करंट लगने से एटीएम गार्ड की मौत

बारामूला, 13 सितंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के कुंज़र के गुंडलवाश इलाके में स्थित अपने घर में शुक्रवार को एक 36 वर्षीय व्यक्ति की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान नूरदीन पीर के बेटे जावेद अहमद पीर के रूप में हुई है जो एक स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) सुविधा में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था।

परिवार के सदस्यों के अनुसार पीर घर पर थे जब वह गलती से बिजली के करंट के संपर्क में आ गए। झटका लगने के तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। रिश्तेदार उन्हें तुरंत उप-जिला अस्पताल मगाम ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर