सेकेंड लाइव्स आर्ट गिल्ड ने सिटी मॉल, लाल चौक में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी आयोजित की
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
जम्मू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने सिटी मॉल, लाल चौक में ’रहस्योद्घाटन’- कलात्मक अंतर्दृष्टि’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए सलाहकार ने कार्यक्रम के आयोजक के नेक मिशन की सराहना की। उन्होंने कहा इस तरह की पहल से समाज को हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत और पहचान की सुरक्षा, संवर्धन और संरक्षण में काफी मदद मिलती है।
आयोजक, सेकेंड लाइव्स आर्ट गिल्ड, एक कला समूह है जिसमें स्व-सिखाया कलाकार शामिल हैं। यह कार्यक्रम उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और लोगों को विशेष रूप से युवा पीढ़ी को अंतर्निहित प्रतिभा और कौशल के प्रति अपने जुनून को जीवित रखते हुए अपनी प्रतिभा और शौक को विकसित करने और निखारने के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है जिसके लिए कश्मीर विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है।
समूह का उद्देश्य जनता को प्रकृति, कला, संस्कृति, विरासत का पता लगाने और स्क्रीन समय और गैजेट्स को कम करने के लिए प्रेरित करना है। प्रदर्शनी का समापन 27 अक्टूबर को होगा। निदेशक, हस्तशिल्प और हथकरघा कश्मीर, महमूद शाह, पूर्व डीन ललित कला संकाय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली, प्रोफेसर ज़रगर ज़हूर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रतिभागी कलाकारों में डॉ.जहांगीर असलम, इंजीरियर शाजि़या बशारत, इंजीनियर नबी साकिब काचरू और अन्य युवा अतिथि कलाकार फलक इकबाल, इकरा शाबान, समीर शफी और उमर हसन शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा