एयू जयपुर साइक्लोथॉन का आयोजन रविवार को

जयपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर आयोजित होने जा रहा एयू जयपुर साइक्लोथॉन, हार्ट हेल्थ के प्रति जागरुकता फैलाने और स्वच्छता के महत्व को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस आयोजन में जयपुर नगर निगम का सहयोग भी शामिल है। कार्यक्रम का आयोजन 29 सितंबर को जयपुर रनर्स क्लब, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 और संस्कृति युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिसमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इटरनल हॉस्पिटल का सहयोग शामिल है। इस साइक्लोथॉन में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईइएमआर) की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

एयू जयपुर साइक्लोथॉन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि साइक्लोथॉन में विभिन्न राइड कैटेगरी होंगी। जिनमें 2 किलाेमीटर की जूनियर राइड, 5 किलाेमीटर की जॉय राइड, 10 किलाेमीटर की फन राइड, 25 किलाेमीटर की फिट राइड, 50 किलाेमीटर की टाइगर जगजीत सिंह मेमोरियल राइड, और 100 किलाेमीटर की डी जयपुर राइड शामिल हैं। सभी राइड्स की शुरुआत गांधी सर्किल से होगी और प्रतिभागियों को अपने निर्धारित समय पर पहुंचने की आवश्यकता है। रूट में अपेक्स सर्किल, डी-मार्ट, अक्षय पात्र जंक्शन, और बॉम्बे हॉस्पिटल शामिल होंगे। प्रतिभागियों को अपनी राइड की श्रेणी के अनुसार इस रूट पर साइकिलिंग को दोहराना होगा।

जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और एयू जयपुर साइक्लोथॉन के कार्यक्रम संयोजक दीपक शर्मा बागड़ा ने बताया कि ईएचसीसी मेडिकल पॉइंट्स हर यू-टर्न पर मौजूद रहेंगे। मेडिकल सुविधाएं 2 किलाेमीटर और 5 किलाेमीटर के मोड़ पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी राइड कैटेगरी के लिए गांधी सर्किल पर रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर