डीपीएस जम्मू के आधवन परगल ने जम्मू-कश्मीर यूटी जूडो चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता
- Admin Admin
- Oct 12, 2025
जम्मू, 12 अक्टूबर (हि.स.)।
दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू में आठवीं-एफ कक्षा के छात्र अधवन परगल ने जूडो एसोसिएशन ऑफ जम्मू और कश्मीर द्वारा आयोजित जे एंड के यूटी जूडो चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उन्होंने अंडर-14 वर्ष आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा की। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ, आधवन ने 16 से 20 नवंबर 2025 तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की जूडो चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
डीपीएस जम्मू का प्रबंधन अध्यक्ष-आरसीटी, एम.के. अजातशत्रु सिंह प्रतिष्ठित पीवीसी, कुँवरानी डॉ. रितु सिंह और निदेशक, एस.एस. सोढ़ी ने प्रिंसिपल रुचि छाबड़ा के साथ-साथ इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर आधवान, उनके गौरवान्वित माता-पिता और उनके कोच सुरेश कुमार को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



