गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जम्मू में ग्रैंड टेक्ने प्रतियोगिता 2025 आयोजित
- Neha Gupta
- May 01, 2025

जम्मू, 1 मई । गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज जम्मू में ग्रैंड टेक्ने प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया जिसमें तीन कॉलेजों की विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं के लगभग 200 डिप्लोमा छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बठिंडा के सहयोग से किया गया, जो तकनीकी नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन इंजीनियर तलत महमूद, प्राचार्य, गवर्नमेंट बॉयज़ पॉलिटेक्निक कॉलेज जम्मू ने किया। उन्होंने छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला। पूरे दिन छात्र ऑटो-कैड डिज़ाइनिंग, आई.सी. इंजन की असेंबली और डिस्मेंटलिंग, सर्किट डिज़ाइनिंग तथा हैकाथॉन जैसी तकनीकी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आए। साथ ही, रोबोटिक्स पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों को उन्नत तकनीकों से रूबरू होने का अवसर मिला। इस पूरे आयोजन का समन्वय अमनदीप सिंह (डीन, बीएफजीआई ), गौरव कुमार (डिप्टी डीन, बीएफजीआई ), अतुल सूदन, रुमित गुप्ता और मयंक द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सभी शाखाओं के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. एम. पी. पूनिया, कैंपस डायरेक्टर, बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं एआईसीटीई के पूर्व उपाध्यक्ष, छात्रों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के माध्यम से युवा सशक्तिकरण विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान देंगे। उनका सत्र छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें तकनीकी शिक्षा के व्यापक दृष्टिकोण से भी परिचित कराएगा।



