बिहार के पश्चिम चंपारण में आग की चपेट में आने से सात मवेशियों की मौत
- Admin Admin
- Dec 29, 2024
बेतिया, 29 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के शिकारपुर थाना स्थित बहुआरवा कला गांव में आग से एक घर जलकर राख हो गया। घटना में सात मवेशियों की जलने से मौत हो गई। मवेशियों में दो गाय व पांच बकरी शामिल है। घर वालो ने भागकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना का कारण बिजली शर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में बहुआरवा कला गांव के विकास कुमार का घर जला है। घर मे रखे कपड़े,अनाज ,बर्तन समेत हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है।मामले में पीड़ित ने शिकारपुर थाना समेत अंचल प्रशासन को आवेदन सौंपा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक