बेटी के जन्म पर पेड़ लगाने की प्रथा की हुई शुरूआत

भागलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जिले के घोघा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर महाकाल सेवा समिति के लोगों ने घर घर पेड़ लगाने की बीड़ा उठाया है। विशेष बात यह है की सोमवार से घोघा के लोगों ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया हैश। गांव मे ज़ब भी किसी के घर मे अगर कोई बेटी जन्म लेगी तो उसके घर के लोग उस बेटी के नाम से एक फलदार पेड़ लगाएंगे और इसमें उनकी मदद महाकाल सेवा समिति के लोग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस गांव मे विवाह कर आई नई नवेली दुल्हन ने भी इस पेड़ लगाने की प्रथा की तारीफ की है। समिति के अध्यक्ष अशीम कुमार दुबे और उनकी टीम ने आज न केवल थाना परिसर मे पेड़ लगाया, बल्कि ईट भटटा परिसर में भी पेड़ लगाकर लोगों को जागरूक किया। वहीं घोघा बाजार के मुखिया एवं जिला परिषद प्रतिनिधि भी इस काम की न केवल सहराना किया, बल्कि इस प्रथा और इस प्रयास के लिए महाकाल सेवा समिति की तारीफ भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर